हल्द्वानी:दमुआढुंगा क्षेत्र के वार्ड नंबर-35, 36 और 37 को राजस्व गांव बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दमुआढुंगा को राजस्व गांव बनाने को लेकर कार्य किया था. लेकिन नगर निगम ग्रामीण क्षेत्र को नगर निगम में शामिल कर वहां के लोगों को अधिकारों से वंचित किया गया है. वहां के लोगों को नगर निगम द्वारा मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं.
ऐसे में राजस्व गांव की मांग को लेकर लोगों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराने और दमुआढुंगा को राजस्व गांव घोषित करने की मांग की है.