उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफाई व्यवस्था हो लेकर लोगों में आक्रोश, नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन - प्रदर्शन

शहर में जगह-जगह फैली गंदगी और जलभराव के साथ ही संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. साथ ही दिन-ब-दिन डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में फेल नगर निगम प्रशासन.

By

Published : Aug 30, 2019, 5:36 PM IST

हल्द्वानी:शहर में गंदगी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल लिया है. इसी क्रम में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही निगम प्रशासन से नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की .

सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में फेल नगर निगम प्रशासन.

लोगों का कहना है कि शहर में जगह-जगह फैली गंदगी और जलभराव के साथ ही संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. साथ ही दिन-ब-दिन डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने नगर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने की भी मांग की.

यह भी पढ़ें-गन्ना किसानों का सरकार पर 274 करोड़ बकाया, आयुक्त ने जल्द भुगतान का दिया आश्वासन

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम सफाई व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है. सफाई के नाम पर नगर निगम हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही निगम सफाई व्यवस्था नहीं बनाता जो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details