हल्द्वानीःगौला नदी के ऊपर बने पुल के पिलर की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे पुल पर खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों ने गौला पुल पर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध खनन के चलते गोला पुल का पिलर खोखला हो चुका है. नतीजन पुल का पिलर कमजोर पड़ गया है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
गौर हो कि हल्द्वानी से गौलापार और चोरगलिया को जोड़ने वाला पुल विभागीय लापरवाही और अवैध खनन के चलते साल 2008 में भरभरा कर गिर गया था. ऐसे में एक बार फिर से पुल के पिलर की सुरक्षा दीवार टूट चुकी है. पिलर का लोहा और सरिया दिखाई दे रहा है. ऐसे में स्थिति यही रही तो आने वाले दिनों में पुल कभी भी भरभरा कर गिर सकता है. स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि पुल पहले भी अवैध खनन की भेंट चढ़ चुका है. एक बार फिर से पुल के आसपास अवैध खनन जारी है. ऐसे में पुल पर खतरा मंडरा रहा है.