हल्द्वानी: पांच दिन पूर्व रानी बाग के सोनकोट तोक में बाघ द्वारा एक महिला पर हमला किए जाने और उसके बाद आदमखोर बाघ को क्षेत्र में लगातार देखे जाने के डर से ग्रामीणों ने आज वन विभाग की चौकी पर प्रदर्शन किया. साथ ही आदमखोर बाघ को मार गिराने या पिंजरे में कैद कर कहीं अन्य जगह छोड़े जाने की मांग की. इस दौरान लोगों ने वन विभाग का पुतला भी फूंका.
बता दें, दर्जनों ग्रामीणों ने वन विभाग पर बाघ को पकड़ने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि वन विभाग ने पिंजरे तो लगाए हैं, लेकिन उसमें बाघ को लालच देने के लिए मांस या जिंदा पशु नहीं रखा जा रहा है. वहीं, जब अधिकारियों को इस से अवगत कराया गया तो उनका कहना था कि विभाग के पास इसके लिए बजट नहीं है. ग्रामीणों में अब आदमखोर बाघ का डर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिस कारण वे घरों में कैद होते जा रहे हैं.