रामनगर: सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को वन ग्राम विकास समिति के बैनर तले गांव पुछड़ी और कालू सिद्ध नई बस्ती के सैकड़ों ग्रामीणों ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया है. साथ ही प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन भी अतिक्रमण के खिलाफ पीला पंजा चला रहा है.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी और समिति अध्यक्ष एस लाल ने कहा कि उक्त ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रहते हुए 50 से अधिक साल हो गए हैं, लेकिन बीते दिन वन विभाग द्वारा मुनादी के माध्यम से 3 दिन के भीतर मकान खाली करने की चेतावनी ग्रामीणों को दी गई है. साथ ही बाद में मकान तोड़ने की भी बात कही गई है. उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले लोगों के आधार कार्ड और राशन कार्ड बने हैं. उनके बिजली-पानी के कनेक्शन भी हैं. ऐसे में अगर ग्रामीण अतिक्रमण में आते हैं तो, उनको यह सुविधाएं क्यों दी गई.
ग्रामीणों ने कहा कि वोट मांगने के दौरान वह लोग अतिक्रमण में नहीं आते हैं, लेकिन जब चुनाव निपट गए तो, आज उन्हें अतिक्रमण के नाम से उजाड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई, तो वह इसका विरोध करने के साथ ही उग्र आंदोलन भी करेंगे. वहीं, प्रदर्शन के दौरान डीएफओ कार्यालय में कोई भी अधिकारी ना मिलने पर प्रदर्शनकारियों के तेवर और तीखे हो गए. उन्होंने अपना ज्ञापन डीएफओ कार्यालय के बाहर चस्पा कर विरोध किया. इसके अलावा ग्रामीणों ने एक ज्ञापन एसडीएम गौरव चटवाल के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी भेजा.