हल्द्वानी: नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर सड़क किनारे से अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा रानीबाग से भीमताल और नैनीताल रोड पर सड़क किनारे बने 250 से अधिक मकान और दुकानों को चिन्हित कर नोटिस भेजा गया है. ऐसे में ऐसे में लोगों की रातों की नींद उड़ गई है. लोगों का अपना आशियाना उजड़ता देख अब लोगों ने आंदोलन भी शुरू कर दिया है.
अतिक्रमण हटाने का नोटिस मिलने के बाद उड़ी लोगों की नींद, प्रदर्शन कर जताया विरोध
Haldwani People Protest रानीबाग से भीमताल और नैनीताल रोड पर सड़क किनारे बने मकानों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस थमाने के बाद लोगों का पारा चढ़ गया है. लोगों ने प्रदर्शन कर इस कार्रवाई का विरोध जताया है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी पर गलत सीमांकन करने का आरोप लगाया है.
भीमताल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सरकार और प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह 50 साल से अधिक समय से वन पंचायत की भूमि पर अपना रोजगार कर रहे हैं, साथ ही उनके मकान भी हैं. आरोप लगाया कि अब पीडब्ल्यूडी गलत सीमांकन कर रहा है और जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ऐसे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो इस फैसले पर हस्तक्षेप कर उनको न्याय दिलाने का काम करें, ताकि उनकी रोजी-रोटी बच सके.
पढ़ें-अतिक्रमण पर डीएम वंदना सिंह सख्त, दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई
क्योंकि सरकार पलायन रोकने के लिए काम कर रही है, ऐसे में उनका रोजगार नहीं चलेगा तो उन्हें मजबूरन पलायन करना पड़ेगा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को भी इस मामले में पहल करनी चाहिए. जिससे लोगों के आशियानें बच सके. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने निर्देश के बाद राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और अतिक्रमण को खाली किया जाना है. ऐसे में सड़क के चौड़ीकरण को देखते हुए जिला प्रशासन अतिक्रमण को चिन्हित कर रहा है. जिसके बाद अब लोगों में आक्रोश है. इस मौके हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन भी किया.