उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं केसरी खुशीराम की 135वीं जयंती, यशपाल आर्य ने मूर्ति स्थापित करने की कही बात

हल्द्वानी में कुमाऊं केसरी खुशीराम की 135वीं जयंती (Khushi Ram Birth Anniversary) पर उन्हें याद किया गया. इस मौके यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर विशालकाय मूर्ति स्थापित करने की बात कही.

Yashpal Arya tribute Khushi Ram
खुशीराम की 135वीं जयंती पर यशपाल आर्य

By

Published : Dec 14, 2021, 9:36 PM IST

हल्द्वानीःकुमाऊं केसरी खुशीराम की 135वीं जयंती पर हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित पार्क में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने सामाजिक उत्थान और जातिवाद के खिलाफ कुमाऊं केसरी खुशीराम के योगदान को याद किया. जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भी शिरकत की.

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य (Former cabinet minister Yashpal Arya) ने कहा कि आज के वक्त में खुशीराम जैसे महापुरुष नहीं हो सकते हैं. उन्होंने सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने और शिल्पकार समाज को आगे बढ़ाने के लिए जीवन यापन काम किया है.

ये भी पढ़ेंःराहुल गांधी की रैली की तैयारियों में जोरशोर से जुटी कांग्रेस, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कुमाऊं केसरी (Khushi Ram Birth Anniversary) की विशालकाय मूर्ति स्थापित की जाएगी. अगर कांग्रेस सरकार आती है तो हल्द्वानी में पुस्तकालय में स्व. खुशीराम की पुस्तकें स्थापित किया जाएगा. कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा हृदयेश ने कुमाऊं केसरी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details