उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों ने मेडिकल टीम का किया विरोध, जमकर हुआ बवाल - Banbhulpura people opposed medical team

कोरोना जांच के लिए हल्द्वानी के बनभूलपुरा पहुंचे मेडिकल टीम ने जब एक मौलाना और पार्षद को क्वारंटाइन करने को कहा तो हंगामा शुरु हो गया. वहीं, मौैके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया जिसके बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. ऐसे में मौके पर एहतियातन भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

haldwani
बनभूलपुरा जमकर हुआ बवाल

By

Published : Apr 12, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 7:11 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना महामारी से निपटने के लिए शासन प्रशासन लगातार काम कर रहा है, लेकिन कुछ लोग इस मुहिम में अड़चन डालने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. हल्द्वानी के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल बनफूलपुरा में आज मेडिकल टीम कोरोना संदिग्धों की जांच करने पहुंची. जिसके बाद मेडिकल टीम ने एक मौलाना और पार्षद को क्वारंटाइन करने की बात कही. जिसके बाद वहां जमकर बवाल हो गया और सैकड़ों लोग रोड पर पहुंच जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया. वहीं, इस दौरान लोगों द्वारा पथराव करने की भी खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों ने मेडिकल टीम का किया विरोध.

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए 8 अप्रैल को पूरी तरह से सील किया गया था. ताकि वहां के लोगों को मेडिकल परीक्षण किया जा सके, लेकिन रविवार को मेडिकल टीम ने जांच के दौरान एक मौलाना और पार्षद को क्वारंटाइन करने की बात कही. जिसके बाद कुछ लोगों ने बवाल करना शुरू कर दिया और सड़कों पर आकर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों में जमकर झड़प हुई. घंटे हुए बवाल के बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़े:लॉकडाउन में बदमाश बेखौफ, तमंचे की नोक पर पेट्रोल पंप के सैल्समैन से 50 हजार रुपए की लूट

वहीं, माहौल बिगड़ता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, जिसके बाद कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. हालांकि, इस पथराव में किसी को चोट नहीं आई है और मौके पर एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details