उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नामी सांसद और अनजान जनता, पूर्व सीएम कोश्यारी को सांसद के तौर पर नहीं जानते लोग - उत्तराखंड समाचार

नैनीताल संसदीय सीट से पूर्व सीएम और सांसद भगत सिंह कोश्यारी की जनता में उनकी छवि अच्छी मानी जाती है.लेकिन जनता सांसद को नकारते हुए दिखे. साथ ही कई लोगों को अपने सांसद के बारे में कोई जानकारी तक नहीं है. इतना ही नहीं ज्यादातर लोगों को अपने सांसद का नाम भी मालूम नहीं है.

नैनीताल लोक सभा सीट के सांसद को लेकर जनता की राय

By

Published : Mar 19, 2019, 11:36 PM IST

हल्द्वानीःआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. दावेदार हाई कमान से मिल कर टिकट की जुगत में लगे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो नैनीताल संसदीय सीट से अजय भट्ट के नाम पर मुहर लग सकती है. हालांकि अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है, किसे टिकट मिलेगा. वहीं, स्थानीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी को लेकर जनता को कितनी जानकारी है, इस पर ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया.

सांसद भगत सिंह कोश्यारी को लेकर ईटीवी भारत की स्थानीय जनता से बातचीत.


बता दें कि नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. जनता में उनकी छवि अच्छी मानी जाती है. भगत सिंह कोशियारी ने 2014 में नैनीताल लोकसभा सीट से केसी सिंह बाबा को हराकर संसद में पहुंचे थे. सांसद बनने से पहले उन्होंने जनता से काफी वादे किए थे.


लोकसभा चुनाव में दावेदारी जताते हुए भगत सिंह कोश्यारी टिकट की जुगत में दिल्ली बीजेपी दरबार में डेरा डाले हुए हैं. भगत सिंह कोश्यारी को पूरी उम्मीद है कि हाई कमान उन पर दोबारा विश्वास करेगा. सूत्रों से मिली जानकारी से अजय भट्ट को टिकट दिया जा सकता है.


वहीं, नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी के कार्यकाल को लेकर हल्द्वानी की जनता से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. इस दौरान कई लोग सांसद को नकारते हुए दिखे. साथ ही कई लोगों को अपने सांसद के बारे में कोई जानकारी तक नहीं है. इतना ही नहीं ज्यादातर लोगों को अपने सांसद का नाम भी मालूम नहीं है. ना ही किसी ने उनके आवास को देखा है. जनता का कहना है कि उन्होंने कभी सांसद के दफ्तर को नहीं देखा है. सांसद कोश्यारी क्षेत्र का दौरा करते हुए भी नहीं दिखाई देते हैं. वो केवल चुनाव के दौरान ही वो नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details