रामनगर: लॉकडाउन के दौरान जंगली जानवरों का घनी आबादी क्षेत्र में देखे जाने की घटना इन दिनों लगातार बढ़ती जा रहा है. ताजा मामला रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले सक्कनपुर गांव का है, जहां दो तेंदुए और उसके शावक के देखे जाने से ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है.
वहीं गांव के ही भाजपा नेता भगीरथ लाल चौधरी का कहना है कि यहां पर शाम होते ही तेंदुओं और उसके शावकों को देखा जा रहा है. जिससे जनहानी होने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा इसको लेकर उन्होंने वन विभाग को सूचना दे दी है. विभाग ने मौके पर जाकर सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन तब तक तेंदुए और उसके शावक जंगल की ओर जा चुके थे. उन्होंने कहा इसको लेकर विभाग को पुख्ता इंतजाम करने होंगे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो गांव में कोई जनहानि की घटना घटित हो सकती है.