नैनीताल: राज्य गठन के 20 साल हो चुके हैं लेकिन प्रदेश के ग्रामीण इलाके आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. नैनीताल जिले के दूरस्थ बेतालघाट ब्लॉक के रोपा गांव के लोग आज भी जान हथेली पर रखकर नदी पार करने को मजबूर हैं.
रोपा गांव के लोगों ने बताया कि उनको सबसे ज्यादा परेशानी मॉनसून सीजन में होती है, क्योंकि बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ जाता है. साथ ही गांव में किसी बुजुर्ग के बीमार हो जाने पर उसको अस्पताल पहुंचाना भी काफी परेशानी भरा होता है. कई बार मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ देता है.