उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगीना कॉलोनी के लोगों ने रेलवे के खिलाफ किया प्रदर्शन, 400 परिवार पर छाए संकट के बादल - लालकुआं रेलवे स्टेशन न्यूज

बीत दिनों रेलवे ने लालकुआं रेलवे स्टेशन के पास की भूमि (नगीना कॉलोनी) को अपना बताते हुए वहां बने घरों को एक सप्ताह के भीतर खाली करने का नोटिस चस्पा किया था. इसके बाद से ही वहां बसे सैकड़ों परिवारों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

lalkuan
रेलवे प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन,

By

Published : Jun 29, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 6:57 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन के करीब नगीना कॉलोनी में बसे 400 परिवारों ने मंगलवार को रेलवे प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. रेलवे प्रशासन ने बीते दिनों नगीना कॉलोनी में बसे 400 परिवार को एक हफ्ते में जमीन खाली करने का निर्देश दिया था. जिसको लेकर मंगलवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि बीत दिनों रेलवे प्रशासन ने लालकुआं रेलवे स्टेशन के पास की भूमि (नगीना कॉलोनी) को अपना बताते हुए वहां बने घरों को एक सप्ताह के भीतर खाली करने का नोटिस चस्पा किया था. इसके बाद से ही वहां बसे सैकड़ों परिवारों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों और रेलवे प्रशासन के बीच कई दौर की बातचीत भी कराई. लेकिन कोई हल नहीं निकला. आखिर में नगीना कॉलोनियों के लोगों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया.

लोगों ने रेलवे के खिलाफ किया प्रदर्शन

पढ़ें- देहरादून के वेल्हम स्कूल पर हलाल मीट परोसने का आरोप, बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

मंगलवार को नगीना कॉलोनी के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाला. पीड़िता परिवारों ने एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस भूमि को रेलवे खाली करने के लिए कह रहा है, वहां पर वो पिछले 40 सालों से बसे हुए हैं. इन जमीन को बचाने के लिए अगर उन्हें जान भी देने पड़ी तो वे पीछे नहीं हटेंगे. प्रदर्शनकारियों ने साफ किया है कि जब तक उन्हें सरकार की तरफ से लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक वे अपना आंदोलन को जारी रखेंगे.

तहसीलदार नीतेश डांगर ने कहा कि उन्हें नगीना कॉलोनियों के लोग ने एक ज्ञापन दिया है, जिसे वो शासन के भेज देगे. इससे पहले ही उन्होंने एक ज्ञापन दिया था. तब भी रेलवे प्रशासन ने वार्ता की गई थी. एक बार रेलवे प्रशासन से वार्ता की जाएगी.

Last Updated : Jun 29, 2021, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details