हल्द्वानी:जहां एक ओर सरकार नशे से दूर रहने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाती रहती है, वहीं दूसरी ओर कुमाऊं मंडल में लोग करीब 701 करोड़ की शराब पी गए. जिससे सरकार के राजस्व में काफी इजाफा हुआ है, क्योंकि प्रदेश में बड़ा राजस्व देने वालों में शराब का कारोबार भी एक है.
700 करोड़ की शराब पी गए कुमाऊं के लोग: वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है, जिसके तहत आबकारी विभाग निरंतर क्लोजिंग का कार्य तेज गति से चला रहा है. आबकारी विभाग भी क्लोजिंग कराए जाने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में आबकारी विभाग को कुमाऊं मंडल से शराब से करीब 783 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिला था. जिसमें से विभाग द्वारा जनवरी माह तक करीब ₹701 करोड़ रुपए का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल केके कांडपाल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में करीब दो माह अभी बाकी हैं. शराब की दुकानों से मिलने वाले राजस्व प्राप्ति के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाकर शराब कारोबारियों से राजस्व वसूला जा रहा है. राजस्व जमा नहीं करने की स्थिति में कई दुकानों को निरस्त करने की भी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल में 280 मदिरा की दुकानें हैं, जहां 138 अंग्रेजी जबकि 142 देसी शराब की दुकानें हैं.
पढ़ें-Illegal Liquor Smuggling: देहरादून और हरिद्वार में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार