उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाघ से आतंकित हैं जोगीपुरा गांव के लोग, वन विभाग ने लगाए दो पिंजरे - वन विभाग रामनगर

रामनगर के जोगीपुरा गांव के लोग बाघ के आतंक से परेशान हैं. उन्होंने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई थी. अब वन विभाग की टीम ने जोगीपुरा इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए हैं.

cage for tiger
cage for tiger

By

Published : Oct 28, 2021, 10:14 AM IST

रामनगर:जोगीपुरा गांव के लोग इन दिनों बाघ के आतंक से परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पिछले एक माह से गांव के आस-पास बाघ दिखाई दे रहा है. इस इलाके में बाघ ने अभी तक 4 लोगों पर हमला करके घायल कर दिया है. जिसके बाद अब ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में दो पिंजरे लगा दिए हैं. साथ ही क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

बता दें कि, रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले जोगीपुरा गांव में एक बाघ का आतंक पिछले एक माह से देखा जा रहा है. बाघ द्वारा जोगीपुरा व पुछड़ी क्षेत्र में अब तक तीन से चार लोगों पर हमला कर दिया गया है. बाघ के हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ग्रामीणों द्वारा वन विभाग तराई पश्चिमी से लगातार बाघ को पकड़ने की मांग की जा रही थी. बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग तराई पश्चिमी ने जोगीपुरा क्षेत्र के एक बगीचे में जिस क्षेत्र में लगातार बाघ को ग्रामीणों द्वारा शाम होते ही देखा जा रहा है दो पिंजड़े लगा दिए हैं.

पढ़ें:धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन घोषणाओं पर लग सकती है मुहर

रेंज अधिकारी देवेंद्र सिंह रजवार का कहना है कि बाघ को जल्द पकड़ने के लिए उनकी टीम कार्य कर रही है. जोगीपुरा क्षेत्र में उनकी टीम द्वारा लगातार गश्त का कार्य भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details