नैनीताल: प्रदेश में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश से जहां एक ओर धान और गन्ना किसानों को फायदा हुआ है तो वहीं कई इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि अब वो धान की बुआई कर सकते हैं, लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव होने से वहां के लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
जसपुर की नई बस्ती मोहल्ले कश्यप कॉलोनी मेन बाजार की दुकानों में बारिश का पानी भर गया है. लोगों को इस पानी से निकल कर आना जाना पड़ रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की मानें तो 3 दिन से हो रही बारिश ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह से प्रभावित किया है. लोग घरों से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं.