बिजली कटौती से हल्द्वानी के लोग परेशान हल्द्वानी: शहर में लगातार हो रही विद्युत कटौती पर उमस भारी पड़ रही है. गर्मी के बीच घंटों-घंटों बिजली की कटौती से आम जनता हलकान है. विद्युत कटौती से परेशान होकर हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र के लोगों ने देर रात टॉर्च और मोबाइल की रोशनी दिखाकर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये लोग विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे.
बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन: यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने देर रात प्रदर्शन करते हुए कहा कि ऊर्जा प्रदेश में लगातार विद्युत कटौती से आम जनता परेशान है. बिजली की दर में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन उपभोक्ताओं को बिजली देने के बजाय बिजली की कटौती हो रही है. प्रदेश सरकार बिजली देने की बड़े-बड़े दावे तो कर रही है, लेकिन शहरी क्षेत्र में घंटों बिजली की कटौती से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
बिजली दफ्तर में तालाबंदी की चेतावनी: गर्मी की शुरुआत हो गई है. ऐसे में विद्युत कटौती के चलते लोगों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. सबसे बुरा हाल रात के समय हो रहा है, जहां कई कई घंटे बिजली की कटौती से जनता परेशान है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विद्युत कटौती की शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों से लगातार कर रहे हैं. लेकिन अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल्द विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो वह विद्युत विभाग कार्यालय में तालाबंदी करेंगे.
ये भी पढ़ें:Uttarakhand Power Crisis: केंद्र से 31 मार्च तक मिलेगी 300 मेगावाट बिजली, लेकिन संकट बरकरार, अप्रैल से बढ़ेगी दर
लोगों ने कहा कि हल्द्वानी दौरे पर विद्युत कटौती के खिलाफ मुख्यमंत्री का विरोध भी किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह से विद्युत कटौती हो रही है, जिससे लोगों के कारोबार भी प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में विद्युत विभाग को जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए.