हल्द्वानी: शहर के राजपुरा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पानी का संकट बना हुआ है. स्थानीय लोग लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.
हल्द्वानी में पानी के लिए प्रदर्शन, लोगों ने जल संस्थान का किया घेराव - protest against lack of water haldwani
हल्द्वानी में कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि जल्द से जल्द पानी की किल्लत को खत्म किया जाए.
राजपुरा में स्थानीय लोगों ने बुधवार को खाली डिब्बे लेकर जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र का ट्यूबवेल खराब है. लेकिन, जल संस्थान ट्यूबवेल को ठीक नहीं करा रहा है. इसके कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पैदल चलकर दूसरी जगहों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है. उनका आरोप है कि पिछले 5 दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है लेकिन, जल संस्थान कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जल संस्थान घटिया क्वालिटी का मोटर ट्यूबवेल में प्रयोग में ला रहा है. इसके चलते आए दिन मोटर रुक जाती है. स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ट्यूबवेल को ठीक नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.