नैनीताल:बेतालघाट में विरोध के बाद अब केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को नैनीताल के बलिया नाला क्षेत्र में भी विरोध का सामना करना पड़ा. अजय भट्ट बलिया नाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान यहां से लोगों ने राज्य सरकार पर क्षेत्र के विकास कार्य व बलिया नाला क्षेत्र में काम न करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव 2022 का बहिष्कार करने की चेतावनी दी.
इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि बलिया नाला क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खतरा है. पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी व केंद्र सरकार ने बलियानाला ट्रीटमेंट के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट अवमुक्त किया था, जिसके बाद से क्षेत्र का लगता ट्रीटमेंट जारी है. केंद्र सरकार के द्वारा जल्द से जल्द बलिया नाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन को रोकने व नाले के ट्रीटमेंट के लिए कार्य योजना बनाकर धरातल पर लाई जाएगी, जिससे भूस्खलन को रोका जा सकेगा.
निरीक्षक के दौरान अजय भट्ट ने कहा कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दुर्गापुर में बने आवासों में विस्थापित किया जाएगा, जिसके बाद स्थापित लोगों को रूसी व ताकुला क्षेत्र में भूमि आवंटित की जाएगी, जिसपर कार्य योजना तैयार हो रही है. इस दौरान अजय भट्ट कहा कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने बलियानाला क्षेत्र को अति संवेदनशील घोषित किया है. इस क्षेत्र में रहने वाली लोगों को बचाना सरकार का संवैधानिक दायित्व है.