रामनगर: आमडंडा वन गांव के लोगों ने सड़क दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति के शव के साथ रामनगर कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी पुलिस की कार्यशैली को लेकर गुस्से में थे. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए. लोगों ने सोमवार दोपहर 12 बजे तक आरोपी डंपर चालक की गिरफ्तारी न होने पर फिर से प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
मंगलवार की रात काम से घर लौट रहे एक युवक को रामनगर के आमडंडा पर एक ट्रक ने कुचल दिया था. जिसके बाद परिजन घायल का रामनगर से प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे हायर सेंटर ले गए थे. जहां शनिवार की देर शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. आज मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शव रखकर प्रदर्शन कर दिया. धरनास्थल पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने परिजनों को सोमवार सुबह तक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत किया.जिसके बाद परिजन घरों को लौटे.
पढ़ें-मॉनसून में कालसी चकराता मार्ग पर भूस्खलन का खतरा, रात में वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध की मांग