रामनगरःनैनीताल के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत काशीपुर क्षेत्र में आबादी के पास गुलदार की मूवमेंट से ग्रामीण सहित आईएमए विद्यालय के छात्र-छात्राएं दहशत में हैं. इलाके में लोगों ने अकेले घर से निकलना बंद कर दिया है. इसके अलावा परिजन बच्चों को घर से बाहर भेजने में भी कतरा रहे हैं.
बता दें कि वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले काशीपुर रेंज में इन दिनों एक गुलदार की मूवमेंट दिखाई दे रही है. दरअसल काशीपुर रेंज कॉर्बेट के जंगलों से सटा हुआ है. इस कारण यहां आए दिन वन्यजीवों की घुसपैठ होती रहती है. इसी के मद्देनजर इन दिनों एक गुलदार इलाके के लोगों को लिए सिरदर्द बना हुआ है.