हल्द्वानी: इन दिनों लोगों को दोहरी परेशानी सहन करनी पड़ रही है. एक तो कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं मरीजों का आंकड़ा 447 पहुंच गया है. गर्मी भी अब सताने लगी है. टैंपरेचर का ग्राफ भी 45 को पार कर गया है. कोरोना वायरस ने भी अपनी गति बढ़ा दी है. बढ़ी तापमान और कोरोना के केस में इजाफा से यह साबित कर रहा है कि टेंपरेचर बढ़ने से वायरस का ज्यादा नुकसान नहीं है.
कुमाऊं के तलहटी हल्द्वानी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में कैद होने को मजबूर हैं. हल्द्वानी का तापमान सुबह जहां 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास है तो वहीं दोपहर के बाद करीब 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जून माह में गर्मी और अपना तेवर दिखाएगी. बढ़ती गर्मी प्रशासन के लिए मददगार साबित हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन और प्रशासन लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं तो वहीं गर्मी के कारण लोग घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं.