रामनगर: उत्तराखंड में आबादी क्षेत्रों में जंगली जानवरों की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, बीते देर शाम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Ramnagar Corbett Park) के बिजरानी रेंज के लखनपुर के पास आबादी के पास बाघ दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बाघ दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
गौर हो कि जंगली जानवरों का आबादी के बीच पहुंचने की खबरें अब आम हो गई हैं. रामनगर कॉर्बेट पार्क (Ramnagar Corbett Park) से लगे क्षेत्रों में अक्सर वन्यजीवों की धमक देखने को मिलती है. जंगली जानवरों का आबादी की ओर रुख से मानव और वन्यजीव संघर्ष की आशंका बनी रहती है. रामनगर कॉर्बेट पार्क से लगा होने के कारण अक्सर जंगली जानवर आबादी का रुख करते दिखाई देते हैं. वहीं, बीते देर शाम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Ramnagar Corbett Tiger Reserve) के बिजरानी रेंज के लखनपुर के पास आबादी के पास बाघ दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.