उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में बेखौफ घूमता दिखा बाघ, दशहत में लोग - ramnagar latest news

रामनगर कॉर्बेट पार्क (Ramnagar Corbett Park) से लगे क्षेत्रों में अक्सर वन्यजीवों की धमक देखने को मिलती है. वहीं, बीते देर शाम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Ramnagar Corbett Tiger Reserve) के बिजरानी रेंज के लखनपुर के पास आबादी के पास बाघ दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

Ramnagar Lakhanpur
रामनगर में बेखौफ घूमता दिखा बाघ

By

Published : Jan 2, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 2:08 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में आबादी क्षेत्रों में जंगली जानवरों की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, बीते देर शाम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Ramnagar Corbett Park) के बिजरानी रेंज के लखनपुर के पास आबादी के पास बाघ दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बाघ दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

गौर हो कि जंगली जानवरों का आबादी के बीच पहुंचने की खबरें अब आम हो गई हैं. रामनगर कॉर्बेट पार्क (Ramnagar Corbett Park) से लगे क्षेत्रों में अक्सर वन्यजीवों की धमक देखने को मिलती है. जंगली जानवरों का आबादी की ओर रुख से मानव और वन्यजीव संघर्ष की आशंका बनी रहती है. रामनगर कॉर्बेट पार्क से लगा होने के कारण अक्सर जंगली जानवर आबादी का रुख करते दिखाई देते हैं. वहीं, बीते देर शाम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Ramnagar Corbett Tiger Reserve) के बिजरानी रेंज के लखनपुर के पास आबादी के पास बाघ दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

रामनगर में बेखौफ घूमता दिखा बाघ.

पढ़ें-रामनगर के इस इलाके में दिख रहा टस्कर हाथी, लोगों में दहशत

वहीं, बाघ दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही बाघ को देखने के लिए लोग अपनी-अपनी छतों पर चढ़ गए. उसके साथ ही उधर से गुजरने वाले पर्यटकों ने भी अपनी जिप्सियों को रोककर बाघ का दीदार किया. बाघ दिखाई देने से लोग काफी डरे हुए हैं और वन विभाग से निजात दिलाने की मांग की है. कॉर्बेट प्रशासन का कहना है कि विभाग के कर्मियों द्वारा क्षेत्र में गश्त की जा रही है. साथ ही लोगों की सचेत रहने की अपील की जा रही है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details