हल्द्वानी:नैनीताल के हल्द्वानी में इन दिनों वाहनों के चालान को छुड़ाने के लिए फरियादी सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. फरियादी इस कदर परेशान हैं कि कभी आरटीओ दफ्तर का रुख कर रहे हैं, तो कभी सीओ के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनके चालान छूटने का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. वहीं, सरकारी दफ्तरों में आपसी सामंजस्य न होने की वजह से फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि नए नियमों के तहत सीओ ऑफिस से आरटीओ को चालान भेजे जा रहे हैं. लेकिन आरटीओ ऑफिस से बिना निस्तारण के ही चालान वापस आ रहे हैं. लिहाजा लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि करीब 40 चालान आरटीओ ऑफिस भेजा गया था, जहां उसका निस्तारण आरटीओ ऑफिस से होना था. लेकिन आरटीओ ऑफिस से सभी फाइलें लौटा दी गई हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.