उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बदला मौसम का मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत - उत्तराखंड मौसम समाचार

हल्द्वानी में आज फिर बारिश हुई. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Jun 11, 2020, 1:39 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले में एक बार फिर बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है. गुरुवार सुबह को हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में हुई बारिश से यहां का मौसम सुहाना हो गया था. हालांकि इस दौरान जगह-जगह सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.

गुरुवार को हल्द्वानी में जोरदार बारिश हुई है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. इस बारिश ने जून के महीने में लोगों को थोड़ी ठंड का अहसास करा दिया है. हल्द्वानी में सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे. दिन में ही लोगों को गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ गई थी.

पढ़ें-उत्तराखंड में खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी गर्मी से देगी राहत

बारिश के कारण लोग घरों से कम हीबाहर निकले. बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा. बता दें कि बीते कुछ दिनों से हल्द्वानी में उमस भरी गर्मी पड़ रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details