हल्द्वानी:नैनीताल जिले में एक बार फिर बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है. गुरुवार सुबह को हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में हुई बारिश से यहां का मौसम सुहाना हो गया था. हालांकि इस दौरान जगह-जगह सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.
गुरुवार को हल्द्वानी में जोरदार बारिश हुई है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. इस बारिश ने जून के महीने में लोगों को थोड़ी ठंड का अहसास करा दिया है. हल्द्वानी में सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे. दिन में ही लोगों को गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ गई थी.