उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 दिनों से हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग, आक्रोशित लोगों ने कूड़ा वाहन को भेजा वापस

पिछले 10 दिनों हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में पिछले कई दिनों से धधक रही आग को लेकर आखिरकार स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने कूड़े की गाड़ियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्रवेश नहीं करने दिया.

आक्रोशित लोगों ने कूड़े के गाड़ियों को वापस भेजा
आक्रोशित लोगों ने कूड़े के गाड़ियों को वापस भेजा

By

Published : Apr 8, 2021, 5:44 PM IST

हल्द्वानी: ट्रेंचिंग ग्राउंड में पिछले कई दिनों से धधक रही आग को लेकर आखिरकार स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगने के बाद उठ रहे धुएं के गुबार से परेशान जनता ने आज कूड़े की गाड़ियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्रवेश नहीं करने दिया. यही नहीं जो पानी के टैंकर ग्राउंड में लगी आग को बुझाने जा रहे थे, उनको भी स्थानीय लोगों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर ही रोक लिया.

हालांकि मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने आम जनता को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानें और उन्होंने नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. आग इतनी भीषण है कि नगर निगम पिछले 10 दिनों से इस आग पर काबू नहीं पा सका है. धुएं के गुबार से आम जनता बेहाल है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. साथ ही साथ वायु प्रदूषण भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें:सीएम तीरथ पहुंचे अपने नए ऑफिस, इस इमारत से जुड़ा है ये रहस्य

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम पिछले कई सालों से ट्रेंचिंग ग्राउंड की तरफ से मुंह फेर कर बैठा है और जब तक डीएम मौके पर वार्ता करने नहीं आएंगे, तब तक किसी भी प्रकार की बातचीत आगे नहीं बढ़ेगी. अब देखना यही है कि आने वाले समय में नगर निगम ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग पर काबू पाने और कूड़े के समाधान के लिए क्या ठोस कदम उठाता है या फिर निगम की इस लापरवाही पर आम जनता का धरना प्रदर्शन यूं ही जारी रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details