हल्द्वानी: ट्रेंचिंग ग्राउंड में पिछले कई दिनों से धधक रही आग को लेकर आखिरकार स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगने के बाद उठ रहे धुएं के गुबार से परेशान जनता ने आज कूड़े की गाड़ियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्रवेश नहीं करने दिया. यही नहीं जो पानी के टैंकर ग्राउंड में लगी आग को बुझाने जा रहे थे, उनको भी स्थानीय लोगों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर ही रोक लिया.
हालांकि मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने आम जनता को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानें और उन्होंने नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. आग इतनी भीषण है कि नगर निगम पिछले 10 दिनों से इस आग पर काबू नहीं पा सका है. धुएं के गुबार से आम जनता बेहाल है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. साथ ही साथ वायु प्रदूषण भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है.