हल्द्वानी: राष्ट्रीय सहकारी विकास विभाग (NCDC) द्वारा भेड़-बकरी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके तहत राज्य का पशुपालन विभाग पहाड़ के 10 हजार भेड़-बकरी पालकों प्रोत्साहित करने जा रहा है. पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालकों को बकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी. जिससे पहाड़ के लोगों के लिए रोजगार का साधन बनेगा. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र से ₹100 करोड़ की राशि अवमुक्त की जा चुकी है.
NCDC दे रहा भेड़-बकरी पालन को बढ़ावा बता दें, पहाड़ में भेड़ बकरी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन विभाग योजना के तहत 10 हजार भेड़ बकरी पलकों को सहकारी समिति के माध्यम से 20-20 बकरियां और एक बकरा उपलब्ध कराने जा रहा है. जिसके लिये भेड़-बकरी पालक को 80% ऋण देगा, जबकि 20% ऋण में छूट मिलेगी.
अपर पशुपालन निदेशक पीसी कांडपाल ने बताया कि विभाग द्वारा पशु पालकों को नर और मादा बकरी उपलब्ध कराएगा. बाई बैक कांट्रैक्ट के तहत उन भेड़ बकरी पालकों से सरकार बकरियां खरीदेगी और उनके मांस को पीपीपी मोड के तहत हिमालयन मीट ब्रांडिंग कर रक्षा विभाग इंस्टीट्यूट और देश विदेश में सप्लाई किया जाएगा. केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए ₹174 करोड़ रुपये की स्वीकृत दी है.
पढ़ें- नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप का आगाज, उत्तराखंड समेत 22 राज्य कर रहे शिरकत
अपर निदेशक इसी कांडपाल ने बताया कि इस योजना से पर्वतीय क्षेत्र में भेड़ बकरी पालन व्यवसाय का बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पलायन भी रुकेगा, क्योंकि पर्वतीय क्षेत्र की बकरियों के मांस अन्य बकरियों की तुलना में पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है. ऐसे में हिमालयन मीट ब्रांडिंग की पहचान बढ़ेगी.