हल्द्वानीःदीपावली के दिन हल्द्वानी के बरेली रोड के निवासियों और व्यापारी को सिंचाई विभाग व नगर निगम की लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है. जहां विभागीय लापरवाही के चलते नहर से गंदा पानी निकलकर रोड पर बह रहा है. जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़क जलमग्न होने से वाहन चालकों को भी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है.
व्यापारियों की मानें तो बीते दो दिनों से सिंचाई विभाग की नहर बंद हो जाने से सड़कों पर पानी बह रहा है. जो आसपास की दुकानों में भी घुस रहा है. इसके अलावा सड़कों पर पानी बहने से ग्राहकों को भी दुकानों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कूड़े के ढेर और बदबू के चलते भी लोग परेशान हैं, लेकिन नगर निगम और सिंचाई विभाग मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.