उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिंचाई विभाग और नगर निगम की लापरवाही से व्यापारी परेशान - सड़कों पर बह रहा गंदा पानी

हल्द्वानी में नहर बंद होने से बरेली रोड पर गंदा पानी बह रहा है. जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

haldwani news
सड़क पर पानी

By

Published : Nov 14, 2020, 2:37 PM IST

हल्द्वानीःदीपावली के दिन हल्द्वानी के बरेली रोड के निवासियों और व्यापारी को सिंचाई विभाग व नगर निगम की लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है. जहां विभागीय लापरवाही के चलते नहर से गंदा पानी निकलकर रोड पर बह रहा है. जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़क जलमग्न होने से वाहन चालकों को भी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है.

सिंचाई विभाग और नगर निगम की लापरवाही से व्यापारी परेशान.

व्यापारियों की मानें तो बीते दो दिनों से सिंचाई विभाग की नहर बंद हो जाने से सड़कों पर पानी बह रहा है. जो आसपास की दुकानों में भी घुस रहा है. इसके अलावा सड़कों पर पानी बहने से ग्राहकों को भी दुकानों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कूड़े के ढेर और बदबू के चलते भी लोग परेशान हैं, लेकिन नगर निगम और सिंचाई विभाग मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

सड़क पार करने के लिए बनाई वैकल्पिक व्यवस्था.

ये भी पढ़ेंःठेकेदार की मनमानी से जनता परेशान, SDM ने कहा होगा चालान

इतना ही नहीं नहर के पानी सड़कों पर बहने से सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रही है. सड़क पर गड्ढे बन चुके हैं और इन गड्ढों में पानी भरने के चलने से आए दिन कई हादसे भी सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके नगर निगम की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.

जलमग्न हुई सड़कें.

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि उन्हें दीपावली और धनतेरस पर बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन नहर के पानी दुकानों में घुसने और सड़क पर आ जाने से उनके कारोबार पर भी काफी असर पड़ा है. क्योंकि ग्राहक उनके दुकानों में नहीं आ पा रहे हैं. व्यापारियों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द नहर की सफाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details