उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में लोगों ने कूड़े के ढेर पर क्यों किया योग, पढ़िए ये खबर - international yoga day

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन हल्द्वानी में कुछ लोगों ने लाखों टन कूड़े के ऊपर योग किया.

haldwani
कूड़े के ऊपर योग

By

Published : Jun 21, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 1:34 PM IST

हल्द्वानी:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां लोग साफ-सुथरी जगहों पर योग करके अपने मन और मस्तिष्क को स्वस्थ करने में लगे हुए हैं, वहीं हल्द्वानी में कुछ लोगों ने लाखों टन कूड़े के ढेर पर योग किया.

हल्द्वानी के गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में पिछले कई सालों से प्रतिदिन कई शहरों का कूड़ा फेंका जा रहा है. इसके चलते यहां पर कूड़े का ढेर बना हुआ है. जिससे आस-पास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

हल्द्वानी में कुछ लोगों ने लाखों टन कूड़े के ऊपर योग किया.

इस कूड़े के ढेर से निकलने वाले दुर्गंध और गर्मियों में लगने वाली आग के चलते इंदिरा नगर के कई इलाकों में भारी प्रदूषण फैलता है. जिससे लोगों को कई प्रकार की बीमारी होने का भी डर बना हुआ है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्थानीय लोगों ने कूड़े के ढेर पर योग कर सरकार और सरकारी सिस्टम को आईना दिखाने का काम किया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले जिस जगह पर कूड़े का ढेर है वहां पर खाली मैदान हुआ करता था. जिसमें बच्चे खेलते थे. लेकिन नगर निगम और राज्य सरकार ने इस मैदान में बहुत बड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड बना दिया है. जहां पर प्रतिदिन लाखों टन कूड़ा और गंदगी फेंकी जाती है. जिसके चलते लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.

पढ़ें:टिहरी पुलिस लाइन चंबा में 100 से अधिक जवानों ने किया योग

लोगों का कहना है कि कोरोना के कारण लोगों की सांस लेने में इतनी दिक्कत नहीं हो रही होगी जितनी वनभूलपुरा इंदिरा नगर के लोगों को ट्रंचिंग ग्राउंड की गंदगी से निकलने वाले बदबू की वजह से हो रही है. ऐसे में सरकारी सिस्टम के खिलाफ स्थानीय लोगों ने आज मिलकर कूड़े के ढेर पर योग किया. ताकि सरकार तक संदेश जा सके कि सिर्फ योग करने से कुछ नहीं होता आसपास के माहौल को भी अच्छा करना पड़ता है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details