हल्द्वानी: शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में आवारा पशु राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं. इतना ही नहीं शहर में आवारा पशुओं के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन इन आवारा पशुओं से आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
हल्द्वानी: आवारा पशु बने परेशानी का सबब, नगर निगम नहीं ले रहा सुध - people demand road free from stray-animals
शहर में आवारा पशु राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द नगर निगम से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है.
पढ़ें-गर्भवती की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप
नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया का कहना है कि आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है, गौशाला बनाने को लेकर जमीन की तलाशी की जा रही है. यही नहीं नगर निगम बोर्ड में अस्थाई रूप से किराए पर भूमि लेकर गौशाला बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया है. ऐसे में शहरवासियों को जल्द आवारा पशुओं से लोगों को निजात मिल जाएगी. गौरतलब है कि बीते दिनों बाइक सवार युवक अंधेरे के चलते सड़क पर बैठे जानवरों की झुंड से टकरा गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.