उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: आवारा पशु बने परेशानी का सबब, नगर निगम नहीं ले रहा सुध - people demand road free from stray-animals

शहर में आवारा पशु राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द नगर निगम से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है.

Haldwani News
आवारा पशु शहर की सबसे बड़ी समस्या

By

Published : Sep 15, 2020, 3:22 PM IST

हल्द्वानी: शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में आवारा पशु राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं. इतना ही नहीं शहर में आवारा पशुओं के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन इन आवारा पशुओं से आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

हादसों को दावत देते आवारा पशु.
आवारा पशुओं का सबसे ज्यादा आतंक नगर निगम क्षेत्र के हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखा जा रहा है. जहां झुंड के झुंड पशु सड़कों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. पशुओं द्वारा सड़क पर कब्जा किए जाने के चलते सबसे ज्यादा वाहन चालकों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. जिसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है. यही नहीं रात के अंधेरे में भी पशुओं का झुंड सड़क पर कब्जा जमा कर बैठे रहते हैं. जिससे अंधेरे में वाहन चालक पशुओं से टकरा जाते हैं, जिसके चलते कई हादसे भी हो चुके हैं.
नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया

पढ़ें-गर्भवती की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप

नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया का कहना है कि आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है, गौशाला बनाने को लेकर जमीन की तलाशी की जा रही है. यही नहीं नगर निगम बोर्ड में अस्थाई रूप से किराए पर भूमि लेकर गौशाला बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया है. ऐसे में शहरवासियों को जल्द आवारा पशुओं से लोगों को निजात मिल जाएगी. गौरतलब है कि बीते दिनों बाइक सवार युवक अंधेरे के चलते सड़क पर बैठे जानवरों की झुंड से टकरा गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details