नैनीताल: इन दिनों विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. बावजूद लोग सबक नही ले रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए बाहरी प्रदेशों से अपने घर पहुंच रहे लोग अपना उपचार कराने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं.
सभी लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. आज नैनीताल पुलिस, एलआइयू और आइबी टीम ने करीब 52 लोगों को उपचार के लिए नैनीताल के बीडी पांडे हॉस्पिटल लाया गया है. इसमें से कई लोग दिल्ली मरकत जमात से आए हैं.
दिल्ली निजामुद्दीन मरकत जमात से इन दिनों देशभर के अलग अलग हिस्सों से लोग शामिल हुए थे. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. नैनीताल में भी कई लोग मरकज जमात से होकर आए हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली निजामुद्दीन की जमात से करीब 11 सदस्यों का दल नैनीताल पहुंचा और यह दल नैनीताल के कई परिवारों के संपर्क में आया जिससे हड़कंप मचा हुआ है.