हल्द्वानी:भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प में सोमवार रात को भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन की इस कायराना हरकत के खिलाफ लोगों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक समाज श्रेष्ठ समाज और सपा के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन का पुतला फूंका.
पढ़ें-धान बुआई का समय नजदीक, मजदूर नहीं मिलने से बढ़ी किसानों की चिंता
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चीन की नापाक हरकत पर आक्रोश जाहिर किया. लोगों ने कहा कि अब चीन को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. लोगों ने भारत सरकार से चीन को सबक सिखाने की भी मांग की है. भारत को अब चीन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई करके शहीदों की शहादत का बदला लेना चाहिए.
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि शहीदों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है, क्योंकि कई जवान बुरी तरह घायल हैं.