नैनीताल/अल्मोड़ा:सरोवर नगरी के लोगों ने नए साल के पहले दिन की शुरुआत नैना देवी मां के दर्शन कर की. यहां के लोग मां नैना देवी को अपनी कुलदेवी के रूप में मानते हैं. जिसके चलते हर साल स्थानीय निवासी अपने साल के पहले दिन की शुरुआत मां के दर्शन से ही करते हैं. वहीं, अल्मोड़ा में गोलू देवता मंदिर और जागेश्वर मंदिर में भी नए साल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
पंडित गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि मां नैना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में शामिल है. नए साल के मौके पर देशभर से मां के भक्त यहां आकर मां का आशीर्वाद लेते हैं. ऐसा माना जाता है कि नैनीताल में जिस जगह माता के मंदिर की स्थापना की गई उस स्थान पर देवी सती की आंख गिरी थी. जिसके बाद इस स्थान पर मां के मंदिर की स्थापना की गई. मां नैना देवी यहां नयन रूप में साक्षात मौजूद हैं.