उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दारोगा पर 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, लोगों ने जमकर की धुनाई - टीपी नगर पुलिस चौकी

हल्द्वानी में खाकी को शर्मसार कर देने वाला सामना सामने आया है. टीपी नगर पुलिस चौकी में तैनात एक दारोगा दो महीने से 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. आज परिजनों ने दरोगा का वीडियो बना लिया, जिसके बाद परिजनों और पड़ोसियों ने दारोगा की जमकर धुनाई कर दी,.

Haldwani Crime News
Haldwani Crime News

By

Published : Sep 5, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 2:49 PM IST

हल्द्वानी:टीपी नगर पुलिस चौकी में तैनात एक दारोगा द्वारा 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बच्ची के माता-पिता ने छेड़छाड़ की घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. बाद में बच्ची के माता-पिता और पड़ोसियों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी. दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूरे मामले में बच्ची के परिजन आरोपी दारोगा के खिलाफ पुलिस ने तहरीर देने की कार्रवाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि टीपी नगर पुलिस चौकी में तैनात दारोगा मदन सिंह परिहार मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया में रहता है. आरोपी दारोगा पास रहने वाली 6 साल की बच्ची के साथ पिछले 2 महीने से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की घटना कि अंजाम दे रहा था.

दरोगा पर 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप.

रविवार को जब दारोगा ड्यूटी के बाद अपने घर पहुंचा तो पास के दुकान पर बच्ची से छेड़छाड़ करने लगा, जिसका परिजनों ने घटना का वीडियो मोबाइल रिकॉर्डिंग कर लिया और उसके बाद परिजनों और पड़ोसियों ने दरोगा की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल बच्ची के परिजन मुखानी थाना में आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं.

पढ़ें- VIDEO: भूख मिटाने के लिए रिहायशी इलाके में साथियों संग घुस आए गजराज

वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर दारोगा दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 5, 2021, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details