उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी ने बढ़ाई हल्द्वानी में लोगों की मुश्किलें, मौसम पर टिकी निगाहें - हल्द्वानी में गर्मी से हालत खराब

हल्द्वानी में गर्मी से हालत खराब है. सूरज निकलने के साथ ही तपिश बनी हुई है और गर्म हवा लोगों की मुश्किल बढ़ा रही है. चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं और प्यास बुझाने के लिए लोग पानी, गन्ने के जूस से गला तर कर रहे हैं.

Haldwani
चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी ने बढ़ाई लोगों की की मुश्किलें

By

Published : Apr 19, 2022, 2:22 PM IST

हल्द्वानी:हल्द्वानी शहर में गर्मी का सितम कम नहीं हो रहा है और सुबह सूरज निकलने के साथ ही तपिश बनी हुई है. भीषण गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं मार्केट में दिन के समय सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम हल्द्वानी में जगह-जगह प्याऊ लगाने की कोशिश में लगा हुआ है. जिससे लोगों को थोड़ा राहत मिल सके.

हल्द्वानी में सूरज निकलने के साथ ही तपिश बनी हुई है और गर्म हवा लोगों की मुश्किल बढ़ा रही है. दिन चढ़ने के साथ धूप में तेजी बनी रही. वहीं वातावरण में उमस के कारण पंखे, कूलर की हवा भी राहत नहीं दे रही है. चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं और प्यास बुझाने के लिए लोग पानी, गन्ने के जूस से गला तर कर रहे हैं. लोग मौसम पर निगाहें लगाए हुए हैं. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

पढ़ें-Weather Report: फिर बदलेगा का मौसम का मिजाज, इन 4 जनपदों में बारिश के आसार

वहीं गर्मी को देखते हुए नगर निगम आयुक्त ने जगह-जगह प्याऊ लगाने की बात कही है. साथ ही प्याऊ लगाने के लिए कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नगर निगम से जगह मांगी गई है. इसके अलावा नगर निगम द्वारा अगले तीन-चार दिनों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर पानी की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है. वहीं, आज मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 16°C के करीब रहने का अंदेशा जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details