हल्द्वानी:हल्द्वानी शहर में गर्मी का सितम कम नहीं हो रहा है और सुबह सूरज निकलने के साथ ही तपिश बनी हुई है. भीषण गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं मार्केट में दिन के समय सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम हल्द्वानी में जगह-जगह प्याऊ लगाने की कोशिश में लगा हुआ है. जिससे लोगों को थोड़ा राहत मिल सके.
हल्द्वानी में सूरज निकलने के साथ ही तपिश बनी हुई है और गर्म हवा लोगों की मुश्किल बढ़ा रही है. दिन चढ़ने के साथ धूप में तेजी बनी रही. वहीं वातावरण में उमस के कारण पंखे, कूलर की हवा भी राहत नहीं दे रही है. चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं और प्यास बुझाने के लिए लोग पानी, गन्ने के जूस से गला तर कर रहे हैं. लोग मौसम पर निगाहें लगाए हुए हैं. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.