हल्द्वानी:शहर के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराया हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल किल्लत के चलते अलग-अलग इलाकों के लोग रोजाना जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. लेकिन जल संस्थान लोगों को पेयजल संकट से निजात नहीं दिला पा रहा है.
शहर के कई क्षेत्रों में गहराया पेयजल संकट
गौर हो कि शहर के अलग-अलग इलाकों के चार पेयजल ट्यूबवेल के खराब हो जाने से करीब 15 हजार परिवारों के आगे कई दिनों से पेयजल संकट खड़ा हो गया है. अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय श्रीवास्तव के मुताबिक, शहर के गौजाजाली, राजपुरा, देवलचौड़ और अंबा विहार के पेयजल के मोटर खराब हो चुके हैं.
नलकूप खराब होने से गहराया पेयजल संकट. पढ़ें-सुखबीर सिंह संधू बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, CM धामी से की मुलाकात
खपत बढ़ने से नलकूपों पर लोड
जिसे विभाग द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गर्मी में पानी की खपत बढ़ने के चलते नलकूपों पर अधिक लोड पड़ रहा है, इसके अलावा बिजली का वोल्टेज कम आने के चलते ट्यूबवेल के मोटर खराब हो जा रहे हैं. जिसके चलते पेयजल की दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी की दिक्कत है, वहां पर वैकल्पिक तौर पर टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है.
बार-बार खराब हो रहे पुराने मोटर
गौरतलब है कि हल्द्वानी के कई इलाकों में पेयजल संकट खड़ा होने के बाद स्थानीय लोग जल संस्थान कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन कर व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, विभाग संसाधन नहीं होने और बजट नहीं मिलने के चलते नए मोटर नहीं लगा पा रहा है. इसके साथ ही पुराने मोटर ठीक करने के बाद भी बार-बार खराब हो रहे हैं.