उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: लापरवाही जान पर पड़ सकती है भारी, हिदायत के बावजूद गौला में नहा रहे लोग - gaula river haldwani

उत्तराखंड में इनदिनों नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन लोगों से नदी नालों के किनारे न जाने की अपील रहा है. लेकिन कुछ लोग हैं कि जो इन सारी हिदायतों को दरकिनार करके अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में नहाने जा रहे हैं.

लापरवाही से जान जोखिम
लापरवाही से जान जोखिम

By

Published : Aug 2, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 8:05 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में इनदिनों भारी बरसात के कारण सभी नदियां उफान पर हैं. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते हुए दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी की गौला नदी का है. यहां बच्चे और युवा सारी हिदायतों को ताक में रखकर नदी में नहा रहे हैं. यहां आए दिन डूबने और बहने के घटनाओं के बावजूद भी ये बच्चे और युवा कोई सबक नहीं ले रहे हैं. वहीं, पुलिस-प्रशासन भी केवल मुनादी करते हुए खानापूर्ति करता नजर आ रहा है. ऐसे में अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

हल्द्वानी की तस्वीरें यह साफ बता रही हैं कि आखिर बरसात में नदियां उफान में होने के बावजूद किस तरह लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा. इसका जवाब किसी के पास नहीं है. गौरतलब है कि गौला नदी उफान पर है लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर नदी में नहा कर मौज मस्ती कर रहे हैं. जिला प्रशासन लोगों से बार-बार नदी नालों में नहीं जाने का अपील कर रहा है, लेकिन लोग हैं कि अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नालों में नहा रहे हैं.

लापरवाही जान पर पड़ सकती है भारी.

पढ़ें-उत्तराखंड में फिर शुरू हुआ 'ऑपरेशन मुक्ति', अबतक 1430 बच्चों से भिक्षावृत्ति छुड़वाई

वहीं, इस मामले में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि पुलिस प्रशासन लोगों को अलर्ट कर रहा है कि नदी नालों की तरफ न जाएं. फिर भी जो नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 2, 2022, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details