रामनगर: प्रदेश के साथ ही जनपद में कोरोना कहर बरपा रहा है. वहीं रामनगर के रानीखेत रोड के लोगों ने जैसे अपनी जान की परवाह करना ही छोड़ दिया है.लोगों द्वारा न कोई सलाह और न कोई कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 25 मई तक बढ़ा दिया है. लेकिन रामनगर में कोविड कर्फ्यू का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. दुकानें 10 बजे के बाद भी खुली रहती हैं. सब्जी विक्रेता और दुकान बिना किसी रोक-टोक के खुल रहे हैं. जैसे लोगों को अपने स्वास्थ्य की कोई परवाह ही न हो. पुलिस प्रशासन को लेकर इनका डर भी मानों खत्म हो चुका है.
न प्रशासन का डर न स्वास्थ्य की चिंता
रामनगर के रानीखेत रोड व लखनपुर चुंगी के आसपास इन दिनों यही नजारा है, जहां 10 बजे के बाद भी लोगों की आवाजाही जारी है. विक्रेता खुलेआम अपना सामान बेच रहे हैं. कोई भी पुलिसकर्मी इन्हें रोकने के लिए वहां मौजूद नहीं है. कोविड कर्फ्यू के दौरान दुकानदारों को 10 बजे तक दुकान खोलने की छूट दी गई है, लेकिन लगता नहीं है कि उन्हें इस डेडलाइन से कोई फर्क पड़ता है. 10 बजे के बाद भी पहले की तरह लोगों का आना-जाना जारी रहता है. विक्रेता बेधड़क अपना सामान बेचते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें:बारिश के बाद बिगड़े हालात, उत्तरकाशी में छानियों में फंसे 8 परिवार
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. रामनगर के रानीखेत रोड पर एक भी पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर नहीं आ रहा है. आलम यह है कि लोगों में न प्रशासन का डर है न स्वास्थ्य की चिंता है.