हल्द्वानी: प्रदेश में राज्य सरकार ने आज से लॉकडाउन में 3 घंटे की छूट को बढ़ाकर 6 घंटे कर कर दिया है. सरकार के इस कदम से जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं इस पहल से सोशल डिस्टेंसिग को भी बढ़ावा मिल रहा है.
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए राज्स सरकार ने लॉकडाउन में छूट को 6 घंटे कर दिया है. जिसके बाद आम लोग अपनी जरुरतों की चीजों को आसानी से खरीद पा रहे हैं. दुकानों में भीड़ कम होने के चलते सोशल डिस्टेंसिग भी कारगर साबित हो रही है.
लॉकडाउन में छूट से दुकानों पर कम हुई भीड़. पढ़ें:उत्तराखंड कोविड-19 ट्रैकर: संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं, एक ठीक, 5 का चल रहा इलाज
लोगों का कहना है कि छूट के दौरान हम सभी को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बाजारों में बेवजह भीड़ करने से बचना चाहिए. वहीं, लोगों ने लॉकडाउन में बढ़ाई गई समय सीमा को सरकार की एक अच्छी पहल बताया है.
सरकार की तरफ से भी लोगों को बेवजह बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. बिना किसी कारण के घरों से बाहर निकलने वालों से पुलिस भी सख्ती से निपट रही है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है.