हल्द्वानी: कोरोना की दूसरी लहर ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. महामारी से बचने के लिए लोग अपनी इम्यूनिटी और विटामिन सी की मात्रा बढ़ाने के लिए नींबू का अधिकतर सेवन कर रहे हैं. इसके चलते बाजारों में नींबू के दाम में 3 गुना इजाफा हुआ है. यहां तक कि बाजारों में नींबू मुंह मांगी कीमत में बिक रहे हैं.
इम्यूनिटी बढ़ाने को हो रहा नींबू का सेवन, आवक हुई कम, तीन गुनी हुई कीमत - हल्द्वानी लोग नींबू सेवन इम्यूनिटी और विटामिन सी
कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग आयुर्वेद की तरफ मुड़े हैं. अपनी इम्यूनिटी और विटामिन सी की मात्रा बढ़ाने के लिए ज्यादातर लोग नींबू का सेवन कर रहे हैं.
![इम्यूनिटी बढ़ाने को हो रहा नींबू का सेवन, आवक हुई कम, तीन गुनी हुई कीमत हल्द्वानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11481842-721-11481842-1618984175448.jpg)
नींबू का सेवन
तीन गुनी हुई कीमत नींबू की कीमत
वहीं, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी महेंद्र गुंज्याल ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ाने में नींबू की खास भूमिका होती है. यही कारण है कि लोग अपने शरीर में विटामिन सी और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए नींबू का प्रयोग कर रहे हैं.
Last Updated : Apr 21, 2021, 2:19 PM IST