रामनगर: लॉकडाउन 3.0 के बाद लंबे समय से बाहर फंसे हुए प्रवासियों को लाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में रामनगर में दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा में फेसे लोग अपने घरों में लौट रहे हैं. वहीं, इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है.
रामनगर में बाहर से पहुंच रहे लोगों को लेकर प्रशासन सतर्क. रामनगर पहुंचने पर सीआरटी (सिटी रिस्पांस टीम)की टीम प्रवासियों के सत्यापन का काम कर रही है. साथ ही घरों में पहुंचे लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिये कहा जा रहा है. साथ ही प्रशासन भी लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में जुटा है.
पढ़ें:रामनगर में आंधी-तूफान से तबाही, कहीं छत उड़ी तो कहीं पेड़ धराशायी
राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने का काम किया जा रहा है. साथ ही लोगों का स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. वहीं, होम क्वारंटाइन किये गये लोगों को सभी नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.
अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही सभी लोगों को होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी है. आस-पास के लोगों को भी जागरुक रहने के लिये कहा गया है.