हल्द्वानी: सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक नहीं दिख रहे हैं. यही कारण है कि कुछ इलाकों में लोग भी वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने से डर रहे हैं और वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे ही कुछ मामले सामने आ रहे हैं, हल्द्वानी (haldwani) के वनभूलपुरा क्षेत्र से. यहां पर जागरूकता की कमी के कारण अधिकांश लोग वैक्सीन की डोज नहीं लगवा रहे हैं.
मुस्लिम बाहुल्य वनभूलपुरा क्षेत्र में चार जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) स्थापित किए गए हैं, लेकिन मन में तरह-तरह की भ्रांतिया और कई सवालों के कारण लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंच रहे हैं. हालांकि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश कर रहे हैं कि वैक्सीन (corona vaccine) के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि लोग वैक्सीनेशन (vaccination) में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने लोगों से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीका लगाने की अपील की है. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा है कि पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण वनभूलपुरा में वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया था, लेकिन कुछ विपक्षी राजनीति पार्टियों के लोग कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इसके चलते कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं. कोरोना (corona) से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं.