उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बिजली कटौती से लोगों का चढ़ा पारा, विद्युत कार्यालय का किया घेराव - People surrounded electricity office

Electricity problem in Haldwani हल्द्वानी में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बिजली ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया है. साथ ही विद्युत व्यवस्था ठीक न करने पर विद्युत वितरण खंड कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 3:05 PM IST

हल्द्वानी में बिजली कटौती से लोगों का चढ़ा पारा

हल्द्वानी: क्षेत्र में बदहाल विद्युत व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. इसी क्रम में आज लालकुआं नगर और बिन्दुखत्ता क्षेत्र की बदहाल हो चुकी बिजली व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही अधिकारियों का घेराव कर जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था ठीक करने की मांग उठाई.

लोगों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में कई घंटे तक विद्युत कटौती हो रही है. जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. जिसको लेकर कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन अधिकारी बिजली व्यवस्था ठीक करने की बजाय रोस्टिंग का हवाला दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग बिजली के दामों में वृद्धि कर मोटे-मोटे बिल वसूल रहा है, लेकिन बिजली देने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.

ग्रामीणों का आरोप है कि उनके क्षेत्र के विद्युत पोल और तार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जिससे कई बार हाथ भी झुलस चुके हैं. ऐसे में कई बार अधिकारियों को लिखित शिकायत भी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी उनके क्षेत्र के विद्युत तार और पोल ठीक नहीं किये जा रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में 18 सितंबर से गहराएगा पानी का संकट! बागेश्वर में भी प्रदर्शन, ये है वजह

आक्रोशित लोगों के बीच एसडीओ से तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली है. जिसके बाद लोगों ने एसडीओ संजय प्रसाद के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा है. साथ ही आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो, स्थानीय लोगों के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के साथ विद्युत वितरण खंड कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हापुड़ की घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरे उत्तराखंड के वकील, काम किया ठप

Last Updated : Sep 19, 2023, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details