हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब सुशीला तिवारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवा मिलेगी. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी तक ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए मुफ्त में दवाइयां नहीं दी जाती थी, लेकिन अब मरीजों को इसका लाभ मिलने जा रहा है. एक सप्ताह के भीतर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी.
राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी ने बताया शासन के निर्देश के बाद अब सुशीला तिवारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवाइयां देने की व्यवस्था शुरू होने जा रही है. एक सप्ताह के भीतर में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. पहले चरण में करीब 50 से अधिक प्रकार के दवाइयों को बांटने की शुरुआत की जाएगी. जिसके बाद आवश्यकता के अनुसार अन्य दवाइयां बांटने का भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Tourism Department ने THSC के साथ किया MoU, टूरिज्म की दिशा में बड़ा कदम