हल्द्वानी:कोरोना संक्रमण के साथ ही बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों ने दस्तक दे दी है. लोगों में संक्रमण सहित सर्दी-जुकाम, बुखार और कई अन्य तरह की बीमारियां देखने को मिल रही हैं. ऐसे में मरीज भारी तादाद में अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से वायरल फीवर और सर्दी-जुकाम से पीड़ित मरीजों का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है, जिससे अगर मरीज में कोरोना के लक्षण हों, तो उसकी भी पुष्टि हो सके.
दरअसल निजी और सरकारी अस्पतालों में सबसे ज्यादा खांसी-जुकाम और बुखार के साथ ही डेंगू संभावित मरीज भी आ रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों में अलग से काउंटर तैयार किया गया है. मरीजों का अब एंटीजन टेस्ट कर सैंपल भी लिया जा रहा है, जिससे ये पता चल सके कि मरीज कोरोना पीड़ित तो नहीं है. उधर जिन सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है, उनमें अधिकतर मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है. इस कारण एंटीजन टेस्ट पर भी अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.