नैनीताल: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच सरकार चिकित्सीय सुविधाओं को दुरूस्त करने में जुटी हुई है. लेकिन इन सबके बीच नैनीताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से दुरूस्त नहीं हो पाईं है.
नैनीताल जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र में जरूरी दवाईयां लंबे समय खत्म हैं. जिसकी वजह से मरीजों को मजबूरन बाजार से दवाईयां खरीदनी पड़ती हैं. नैनीताल के जन औषधि केंद्र में ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार, दर्द की दवाओं सहित अन्य जरूरी दवाएं कई हफ्ते पहले ही खत्म हो गईं हैं.