नैनीताल:जिले के सरकारी अस्पतालों में 'मुफ्त स्वास्थ्य जांच योजना' के तहत मरीज अपनी जांच अब मुफ्त में करा रहे हैं. वहीं, अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी मरीजों को इस योजना की जानकारी दी जा रही है. जिसके चलते अब तक जिले में 40 दिनों में 3078 मरीजों ने इस योजना का लाभ उठाया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 17 अगस्त को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारंभ किया गया था. जिसके बाद जिले के नौ अस्पतालों ने योजना के तहत अस्पतालों में जांच केंद्र स्थापित करा दिए. केवल 40 दिनों में तीन हजार से अधिक मरीज अपनी पैथोलॉजी जांच करा चुके हैं.
पढ़ें-मंत्री यशपाल ने सस्पेंस पर लगाया विराम, कहा- खामोशी को नाराजगी से न जोड़ें
जिले के बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल, बेस अस्पताल हल्द्वानी, महिला अस्पताल हल्द्वानी, कोटाबाग अस्पताल, कालाढूंगी अस्पताल, भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व रामनगर अस्पताल में की जा रही हैं. जिसके चलते मरीजों को निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं.साथ ही लोगों को अपने शहर में जांच व इलाज मिलने से अन्य शहरों में नहीं भटकना पड़ रहा है.
पढ़ें-उद्योगों में तकनीकी उलझनों को सरल किया जाएगा, PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में बोले CM धामी
एमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच योजना का शुभारंभ करने के बाद नैनीताल जिले में मरीज लगातार योजना का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि 18 अगस्त से अब तक नैनीताल जिले में 3078 मरीज अपनी 10220 पैथोलॉजी जांच करा चुके हैं. बताया कि प्रत्येक दिन हर केंद्र में मरीज जांच के लिए आ रहे हैं.