उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बेस अस्पताल में टिटनेस के इंजेक्शन के लिए भटक रहे मरीज

हल्द्वानी के बेस अस्पताल में टिटनेस का इंजेक्शन ना लगने से मरीज परेशान हैं. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक हरीश लाल का कहना है कि टिटनेस का इंजेक्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Base Hospital haldwani
बेस अस्पताल हल्द्वानी.

By

Published : Nov 23, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 4:15 PM IST

हल्द्वानी: बेस अस्पताल में टिटनेस के इंजेक्शन लगने बंद हो गए हैं, जिसके चलते मरीज परेशान हैं. पिछले 2 दिनों से अस्पताल में टिटनेस का इंजेक्शन नहीं है. ऐसे में मजबूरन मरीजों को बाहर से इंजेक्शन लाने पड़ रहे हैं या प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक हरीश लाल का कहना है कि टिटनेस के इंजेक्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके जगह पर डीटी इंजेक्शन लगाया जा रहा है. सोमवार या मंगल तक डीटी इंजेक्शन अस्पताल में पहुंच जाएगा, जिससे मरीजों को सुविधा मिल सकेगी. बता दें कि बेस अस्पताल में टिटनेस की दवाइयों की आपूर्ति देहरादून स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर से होती थी.

यह भी पढे़ं-डॉक्टरों का कहना- उत्तराखंड में अभी नहीं थमेगा कोरोना का कहर, रहिए सावधान!

पिछले 2 महीने से दवाओं की आपूर्ति ठप है. ऐसे में लोकल परचेज के माध्यम से दवाइयां खरीद कर आ रही थी, जो खत्म हो चुकी है. अब दुर्घटनाओं में घायल इमरजेंसी में जाने वाले मरीजों को टिटनेस का इंजेक्शन नहीं लग पा रहा हैं.

Last Updated : Dec 17, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details