हल्द्वानीः काठगोदाम-नैनीताल मार्ग पर रुद्रपुर से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक रानीबाग के पास बीच सड़क में खराब हो गया. इसके चलते नैनीताल जाने और आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने ट्रक को किसी तरह से साइड कर यातायात को सुचारू किया.
ट्रक के बीच सड़क में खराब हो जाने के चलते करीब एक घंटे से अधिक समय तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. बताया जा रहा है कि रुद्रपुर से सीमेंट लेकर नैनीताल जा रहा ट्रक अचानक गुलाबघाटी के पास खराब हो गया.