उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीच सड़क में खराब हुआ सीमेंट लदा ट्रक, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी - Truck spoiled in Nainital beach road

नैनीताल रोड पर सीमेंट लदा हुआ ट्रक अचानक खराब हो गया. इससे नैनीताल जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

haldwani news
haldwani news

By

Published : Feb 12, 2021, 4:23 PM IST

हल्द्वानीः काठगोदाम-नैनीताल मार्ग पर रुद्रपुर से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक रानीबाग के पास बीच सड़क में खराब हो गया. इसके चलते नैनीताल जाने और आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने ट्रक को किसी तरह से साइड कर यातायात को सुचारू किया.

ट्रक के बीच सड़क में खराब हो जाने के चलते करीब एक घंटे से अधिक समय तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. बताया जा रहा है कि रुद्रपुर से सीमेंट लेकर नैनीताल जा रहा ट्रक अचानक गुलाबघाटी के पास खराब हो गया.

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग: पानी के लिए मीलों की दूरी नाप रहे ग्रामीण, पलायन के लिए विवश

वहीं, जानकारी मिलने पर जाम खुलवाने पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने बमुश्किल जाम को खुलवाया. जाम में सीआरपीएफ की 5 बसें भी फंसी रही. कड़ी मशक्कत के बाद सीआरपीएफ के जवानों और राहगीरों की मदद से 19 टन सीमेंट लदे हुए ट्रक को धक्का लगाकर सड़क किनारे किया, जिसके बाद जाम खुल सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details