हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. ऐसे में बाहर से आने जाने वाले यात्री काफी परेशान नजर आ रहे हैं. यात्री उम्मीद लेकर हल्द्वानी रोडवेज डिपो पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां बसें नहीं चलने की वजह से उनको मायूसी हाथ लग रही है. मजबूरन लोग इधर उधर भटक रहे हैं.
ऐसे में परिवहन विभाग और प्रशासन ने पहल करते हुए इन यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था की है, जिससे की किसी भी यात्रियों को परेशानी ना हो. परिवहन विभाग इन यात्रियों को 31 मार्च को प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में पहुंचाएगा.
रोडवेज स्टेशन पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग आने जाने की उम्मीद लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन उनको वहां से मायूसी हाथ लग रही है. जिसके बाद मजबूरन लोग दर दर भटक रहे हैं. ऐसे में परिवहन विभाग और जिला प्रशासन ने इन यात्रियों के लिए हल्द्वानी के गौलापार स्थित ट्रेनिंग सेंटर में रहने और खाने की व्यवस्था की है.