रामनगर:शनिवार को रामनगर में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्वाधान में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम हवन पूजन के साथ ही पूरे उल्लास के साथ मनाया गया. शनिवार को रामनगर में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्वाधान में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम हवन पूजन के साथ ही मनाया गया. कार्यक्रम में मौजूद बॉलीवुड कलाकार बिंदु दारा सिंह ने भी भागीदारी करते हुए ब्राह्मण समाज के सभी लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया.
सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिये किया प्रेरित: उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम केवल ब्राह्मणों के ही नहीं बल्कि सभी के आराध्य थे. हम कभी भी किसी एक वर्ग के विकास के बारे में नहीं सोच सकते. सभी वर्गों की एकजुटता से ही समाज मजबूत होता है. इसलिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है. महासभा द्वारा बॉलीवुड कलाकार बिंदु दारा सिंह के अलावा समाज में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया गया. महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे देश का ब्राह्मण एकजुट हो चुका है.