उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव, बिंदु दारा सिंह ने की शिरकत - बॉलीवुड कलाकार बिंदु दारा सिंह भी शामिल

परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर अखिल ब्राह्मण उत्खान महासभा द्वारा रामनगर में कार्यक्रम रखा गया. जिसमें हवन पूजन के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया. खास बात यह रही कि कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकार बिंदु दारा सिंह भी शामिल हुये. जिन्होंने पूरे ब्राह्मण समाज को अपने हितों के लिये एकजुट होने का आह्वान किया.

उल्लास के साथ मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव
उल्लास के साथ मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव

By

Published : Apr 22, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 6:16 PM IST

रामनगर में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव.

रामनगर:शनिवार को रामनगर में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्वाधान में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम हवन पूजन के साथ ही पूरे उल्लास के साथ मनाया गया. शनिवार को रामनगर में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्वाधान में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम हवन पूजन के साथ ही मनाया गया. कार्यक्रम में मौजूद बॉलीवुड कलाकार बिंदु दारा सिंह ने भी भागीदारी करते हुए ब्राह्मण समाज के सभी लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया.

सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिये किया प्रेरित: उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम केवल ब्राह्मणों के ही नहीं बल्कि सभी के आराध्य थे. हम कभी भी किसी एक वर्ग के विकास के बारे में नहीं सोच सकते. सभी वर्गों की एकजुटता से ही समाज मजबूत होता है. इसलिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है. महासभा द्वारा बॉलीवुड कलाकार बिंदु दारा सिंह के अलावा समाज में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया गया. महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे देश का ब्राह्मण एकजुट हो चुका है.

यह भी पढ़ें: Eid 2023: ईद को लेकर देहरादून में पुख्ता किये गये सुरक्षा इंतजामात, पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

अपने हितों की रक्षा जरुरी:उन्होंने कहा कि ब्राह्मण ने अपने हितों की लड़ाई के लिए महासभा में हमेशा बढ़-चढ़कर भागीदारी की. आगे उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति एवं साधु संतों का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित हेमचंद भट्ट के अलावा कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 22, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details